बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों बचे हुए है. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मौजूदा समय में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सीएम बसवराज बोम्मई हैं. वहीं कांग्रेस सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजनेता और अभिनेता कमल हासन से प्रचार के लिए कांग्रेस ने संपर्क किया है.
मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने तमिलनाडु में हुए उपचुनाव मे कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमल हासन के पास प्रचार के लिए कांग्रेस फिर पहुंची है. वहीं मय्यम के प्रवक्ता कह रहे है कि इस मुद्दे पर कमल हासन विचार कर रहे है. विधानसभा चुनाव के लिए 2613 उम्मीदवार मैदान में है.
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान जारी है. आज बीजेपी के शीर्ष तीन नेता- पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में हैं। पीएम मोदी ने जहां बीदर जिले के हुमनाबाद में एक रैली को संबोधित किया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोडागु जिले के मडिकेरी में रोड शो किया. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धारवाड़ जिले के कलाघाटगी में रोड शो किया.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…