बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश के दिग्गज नेता मतदान कर चुके है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा में मतदान किया. मतदान करने के बाद डीके शिवकुमार ने ऑटो रिक्शा चलाया और उस रिक्शे पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बैठे थे. डीके शिवकुमार का ऑटो रिक्शा चलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मतदान करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से मतदान करने की अपील की.
मतदान करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने ऑटो रिक्शा चलाया. उनके बगल में सवारी के रुप में एक महिला बैठी थी और पीछे के सीट पर कार्यकर्ता बैठे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम सरकार बनाने जा रहे है और 2024 में हम केंद्र में भी सरकार बनाएंगे.
मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर टिप्पणी की जा चुकी है. चुनाव में मुद्दा बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और महंगाई का था. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाएंगी किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी.
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…