बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश के दिग्गज नेता मतदान कर चुके है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा में मतदान किया. मतदान करने के बाद डीके शिवकुमार ने ऑटो रिक्शा चलाया और उस रिक्शे पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बैठे थे. डीके शिवकुमार का ऑटो रिक्शा चलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मतदान करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से मतदान करने की अपील की.
मतदान करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने ऑटो रिक्शा चलाया. उनके बगल में सवारी के रुप में एक महिला बैठी थी और पीछे के सीट पर कार्यकर्ता बैठे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हम सरकार बनाने जा रहे है और 2024 में हम केंद्र में भी सरकार बनाएंगे.
मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर टिप्पणी की जा चुकी है. चुनाव में मुद्दा बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और महंगाई का था. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाएंगी किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी.
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…