Karnataka : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम की रेस में सबसे आगे

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस को लगभग 42 प्रतिशत वोट मिला है और 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. वही भाजपा को 36 प्रतिशत वोट मिला है और 65 सीटों पर जीत मिली है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिला है और […]

Advertisement
Karnataka : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम की रेस में सबसे आगे

Vivek Kumar Roy

  • May 14, 2023 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस को लगभग 42 प्रतिशत वोट मिला है और 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. वही भाजपा को 36 प्रतिशत वोट मिला है और 65 सीटों पर जीत मिली है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिला है और 19 सीटों पर जीत हासिल की है.

डीके शिवकुमार कनकपुरा से लड़े थे चुनाव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और जेडीएस के उम्मीदवार बी नागाराजु को एक लाख से अधिक वोटों से हराया है. डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते है और लगातार 8वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते है. डीके शिवकुमार की चर्चा भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेजी से होने लगी. सीएम के रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सबसे आगे चल रहे है. अगर इनके शिक्षा की बात की जाए तो ये पोस्ट ग्रेजुएट है. इनकी कर्नाटक के अमीर विधायकों में गिनती होती है. इनके पास लगभग 800 करोड़ से अधिक संपत्ति है. इनके ऊपर ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है. विधानसभा चुनाव से पहले 104 दिन तक जेल में रहे थे और अभी जमानत पर बाहर चल रहे है.

विधानसभा चुनाव में डीके शिवकुमार सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले विधायक है. इन्होंने जेडीएस के उम्मीदवार को 1,22,392 वोटों से हराया है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी जीत बीजेपी के उम्मीदवार एस आर विश्वनाथ के मिली है. विश्वनाथ येलहंका से चुनाव लड़ रहे थे और कांग्रेस के उम्मीदवार के राजन्ना को 64,110 वोटों से मात दी है. वहीं तीसरे नंबर कांग्रेस के उम्मीदवार जमीर खान चमराजपेच से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार भास्कर राव को 53,953 वोटों से हराया है.

Advertisement