Karnataka Election : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिया बयान, सीएम के लिए लिया इस नेता का नाम

बेंगलुरू : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे को सीएम बनाने की बात कही हैं. कांग्रेस में काफी दिनों से सीएम के नामों के बीच पेंच फसा हुआ है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सीएम बनना चाहते है तभी शिवकुमार ने खरगे का नाम सीएम के लिए आगे कर दिया.

कांग्रेस के भीतर से खबर आ रही है कि दोंनो नेताओं के बीच काफी दिनों से खींचतान चल रही है. जिसके बाद डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम आगे कर दिया.शिवकुमार ने अनूसूचित जाति की बहस को छेड़कर सिद्धारमैया के सीएम बनने की संभावना को कम कर दिया. बीते शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर खरगे जी सीएम बनते है तो उनते अधीन काम करने के लिए मैं तैयार हूं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह मेरा नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

सीएम बनने से चूक गए थे खरगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब 1990, 2004, और 2013 जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो खरगे सीएम बनने से चूक गए थे. कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि राज्य की राजनीति में खरगे का लौटना मुश्किल है क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है और वे लोकसभा में बड़ी भूमिका निभाएंगे. जब से कर्नाटक राज्य का गठन हुआ है उसके बाद से कोई भी एससी सीएम नहीं हुआ है.

Tags

cm faceCongress President KhargeDK Shivakumarelections 2023karnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023कर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 अनुसूचीकर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेस अध्यक्ष खड़गेचुनाव 2023डीके शिवकुमारसीएम चेहरा
विज्ञापन