बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की जनता मतदान करने के लिए लाइन में लगी है. प्रदेश के दिग्गज नेता अपना मदतान कर चके है और कुछ नेता अभी मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान के बाद कहा कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.
डीके शिवकुमार ने मतदान करने से पहले अपने कुल देवता केंकेरम्मा मां का दर्शन किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राज्य की समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना की. डीके शिवकुमार ने प्रदेश की जनता से वोट देने की अपील भी की. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मदतान करे.
मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर टिप्पणी की जा चुकी है. चुनाव में मुद्दा बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और महंगाई का था. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाएंगी किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी.
इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने परिवार के साथ रामनगर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (JDS) किंग बनने जा रही है. कुमारस्वामी ने कहा कि हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि उचित विकास पाने के लिए जेडीएस उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…