Karnataka Election : कांग्रेस प्रदेश डीके शिवकुमार का दावा, अपने दम पर सरकार बनाएंगे

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की जनता मतदान करने के लिए लाइन में लगी है. प्रदेश के दिग्गज नेता अपना मदतान कर चके है और कुछ नेता अभी मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है. […]

Advertisement
Karnataka Election : कांग्रेस प्रदेश डीके शिवकुमार का दावा, अपने दम पर सरकार बनाएंगे

Vivek Kumar Roy

  • May 10, 2023 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की जनता मतदान करने के लिए लाइन में लगी है. प्रदेश के दिग्गज नेता अपना मदतान कर चके है और कुछ नेता अभी मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मतदान के बाद कहा कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कनकपुर में किया मतदान

डीके शिवकुमार ने मतदान करने से पहले अपने कुल देवता केंकेरम्मा मां का दर्शन किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राज्य की समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना की. डीके शिवकुमार ने प्रदेश की जनता से वोट देने की अपील भी की. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मदतान करे.

मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर टिप्पणी की जा चुकी है. चुनाव में मुद्दा बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और महंगाई का था. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाएंगी किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी.

कुमारस्वामी ने भी किया मतदान

इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने परिवार के साथ रामनगर के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (JDS) किंग बनने जा रही है. कुमारस्वामी ने कहा कि हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि उचित विकास पाने के लिए जेडीएस उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें.

ये भी पढ़ें

Advertisement