बेंगलुरु। चुनावी राज्य कर्नाटक के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 224 विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी।
चुनावी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार किसी दक्षिण भारत राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ये गृह राज्य भी है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी यहां पर जीत दर्ज करने के लिए पूर जोर कोशिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है।
बता दें कि कांग्रेस ने 25 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और सिद्धारमैया और सूबे के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम भी शामिल था। अब कांग्रेस ने आज 42 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस तरह कांग्रेस ने 224 में से 166 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
गौरतलब है कि बीजेपी शासित दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अभी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट नहीं जारी की है। सीएम बासवराज बोम्मई का कहना है कि 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें विधासभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।
बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है। इस बीच स्टार अभिनेता किच्चा सुदीप की चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थी। दरअसल ऐसा कहा जा रहा था कि साउथ सुपरस्टार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब इसी बीच अभिनेता ने सारी अटकलों को शांत कर दिया है। उन्होंने साफ किया है कि वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार जरुर करेंगे।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…