Karnataka Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची, सीएम के सामने बदला उम्मीदवार

बेंगलुरू : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की बुधवार को 5वीं सूची जारी की है. 5वीं सूची में यासिर पठान का नाम भी हैं. यासिर पठान को कांग्रेस ने सीएम बसवराज बोम्मई के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. सीएम बसवराज शिगगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने शिगगांव से मोहम्मद यूसफ सवानूर को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस ने अभी तक 219 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 5 सीटों पर अभी पेच फसा हुआ है.

130 सीटें जीतेगी कांग्रेस- शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 130 सीटें जीतेगी.उन्होंने कहा कि बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की बाढ़ आ गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. भाजपा में इस वक्त भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक में हार के साथ ही बीजेपी दक्षिण से सफाया हो जाएगी.

10 मई को होगा चुनाव, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

Basavaraj BommaicongressCongress Candidate List 2023karnatakakarnataka assembly election 2023Karnataka Election 2023karnataka elections 2023ShiggaonYasir Ahmed Khan Pathanकर्नाटककर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसकांग्रेस उम्मीदवार सूची 2023बसवराज बोम्मईयासिर अहमद खान पठानशिगगांव
विज्ञापन