बेंगलुरु: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है. इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी प्रचार के दौरान संबोधन में पीएम मोदी को जहरीला सांप बता दिया था जिसके खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच गई है. उधर, कांग्रेस ने भी गृहमंत्री […]
बेंगलुरु: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है. इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी प्रचार के दौरान संबोधन में पीएम मोदी को जहरीला सांप बता दिया था जिसके खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच गई है. उधर, कांग्रेस ने भी गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी है.
We have lodged a complaint against senior BJP leaders including HM Amit Shah and UP CM Yogi. They have levelled communal and baseless allegations against the Congress.
The BJP leaders have also made highly objectionable remarks against the minorities. We want the EC to ban them… pic.twitter.com/MV7Ly86H7z
— Congress (@INCIndia) April 28, 2023
दरअसल अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के विवादित बयानों की शिकायत लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी, पवन बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे .कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कहा कि हमने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक, सांप्रदायिक और झूठे बयानों को लेकर शिकायत की है. अमित शाह पर कांग्रेस के खिलाफ झूठी बातें और ऐसी बातें कहने के खिलाफ शिकायत की गई है जिसका कोई आधार नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव बटोरने के घटिया हथकंडे के तहत ऐसा किया गया है.
कांग्रेस नेता आगे बताते हैं कि पार्टी ने चुनाव आयोग से इस तरह के लोगों पर बैन लगाने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस की मांग है कि शाह और योगी जैसे लोगों के चुनाव प्रचार पर रोक लगाया जाए. सिंघवी ने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या बताने वाला बयान भी बेहद निंदनीय है. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के प्रचार के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यदि कांग्रेस आगामी चुनाव जीतती है तो कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा.
Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा