नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 135 सीटें जीतकर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से वापसी कर ली है. इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं, सूत्रों का कहना है कि यहां पर कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि कर्नाटक में सीएम की रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच लड़ाई है, हालांकि इस रेस में डीके शिवकुमार बाजी मारते हुए दिख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया है, जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का सीएम घोषित करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और जेडीएस के उम्मीदवार बी नागाराजु को एक लाख से अधिक वोटों से हराया है. डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते है और लगातार 8वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते है. डीके शिवकुमार की चर्चा भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेजी से होने लगी. सीएम के रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सबसे आगे चल रहे है. अगर इनके शिक्षा की बात की जाए तो ये पोस्ट ग्रेजुएट है.
इनकी कर्नाटक के अमीर विधायकों में गिनती होती है. इनके पास लगभग 800 करोड़ से अधिक संपत्ति है. इनके ऊपर ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है. विधानसभा चुनाव से पहले 104 दिन तक जेल में रहे थे और अभी जमानत पर बाहर चल रहे है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…