बेंगलुरु। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक शुरु हो चुकी है. इस बैठक में कर्नाटक सीएम के नाम पर चर्चा होनी है. इस बैठक से पहले चार बड़े नेताओं से अलग से मुलाकात की है. खड़गे करेंगे सीएम का चुनाव बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आई है. […]
बेंगलुरु। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक शुरु हो चुकी है. इस बैठक में कर्नाटक सीएम के नाम पर चर्चा होनी है. इस बैठक से पहले चार बड़े नेताओं से अलग से मुलाकात की है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर विधायक दल की बैठक शुरु होने से पहले चार बड़े नेताओं ने अलग से मुलाकात की. इन नेताओं में कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, वेणुगोपाल, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के अगले सीएम का चुनाव करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली में है. उन्होंने यहां पर 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ती की है. ये तीनों पर्यवेक्षक आज शाम होने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ती की है. इसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे, पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया समेत तीन पर्यवेक्षक शामिल हैं. ये सभी राज्य में कांग्रेस विधायक के नेता यानी सीएम चुनाव पर नजर रखेंगे.
महाराष्ट्र के कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने राज्य में कांग्रेस पार्टी का चुनाव किया है, इससे पता चलता है कि जनता पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हैं. महाराष्ट्र में भी भ्रष्ट सरकार है. इसलिए आने वाले समय में हम महाराष्ट्र में भी जीत दर्ज करेंगे.