बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। सिद्धारमैया ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद के वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। बता दें कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े रहे हैं। इससे पहले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में वरुणा से जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस सिद्धारमैया आज वरुणा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा भरने से पहले वे मैसूर के श्री चामुंडेशव्री मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इससे पहले सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी।
कुरबा समुदाय से आने वाले सिद्धारमैया की गिनती कर्नाटक के बड़े जनाधार वाले नेताओं में होती है। वह साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस से पहले सिद्धारमैया जनता दल में थे। एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) से वह दो बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
सिद्धारमैया ने साल 2006 में एचडी देवेगौड़ा से मतभेद बढ़ने के बाद जनता दल (सेक्युलर) छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस आलाकमान ने उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया और फिर 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्व बहुमत मिलने के बाद उन्हें सरकार का चेहरा बनाया।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…