बेंगलुरू : टिकट न मिलने की वजह से जगदीश शेट्टार ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. पूर्व सीएम शेट्टार ने अपनी पुरानी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने लिंगायत समुदाय का अपमान किया है. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को लिंगायत समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है. […]
बेंगलुरू : टिकट न मिलने की वजह से जगदीश शेट्टार ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. पूर्व सीएम शेट्टार ने अपनी पुरानी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने लिंगायत समुदाय का अपमान किया है. पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को लिंगायत समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है. शेट्टार का लगभग 25 से 30 सीटों पर प्रभाव है. पूर्व सीएम शेट्टार के जाने से बीजेपी को विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है.
छह बार के विधायक और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मेरा सिर्फ टिकट ही नहीं कटा बल्कि उनके स्वाभिमान को भी ठेस पुहंचाया और क्षेत्र की जनता का अपमान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बुलाने पर भी मैं अब भाजपा में नहीं जाऊंगा. अब आने वाले समय में सिर्फ कांग्रेस के लिए कार्य करूंगा. जगदीश शेट्टार हुबली-धारावाड से चुनावी मैदान में हैं.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.