कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली-धारवाड़-मध्य से भरा पर्चा, BJP प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से होगा मुकाबला

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने आज हुबली-धारवाड़-मध्य विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया है। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से होगा। बता दें कि शेट्टार ने बीते दिनों टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

Karnataka | Congress leader Jagadish Shettar files nomination from Hubli-Dharwad-Central Assembly constituency

He will face BJP candidate Mahesh Tenginkai in the election. pic.twitter.com/5f4NuOF2Qj

— ANI (@ANI) April 19, 2023

किसी ने मुझे मनाने की कोशिश नहीं की

कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा था कि मैंने सोचा था कि वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है, तो मैं चौंक गया। बीजेपी के किसी बड़े नेता ने मुझसे बात नहीं की और न ही उन्होंने मुझे मनाने की कोशिश की। पार्टी आलाकमान द्वारा मुझे आश्वासन भी नहीं दिया गया कि क्या होगा? क्या मुझे कोई पद दिया जाएगा।

विपक्ष के कई नेता इस फैसले पर हैरान हैं

जगदीश शेट्टार ने आगे कहा कि मैंने भाजपा से इस्तीफा दिया और मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। मेरे इस फैसले पर विपक्ष के कई नेता हैरान हैं।शेट्टार ने कहा कि भाजपा ने मुझे हर पद दिया। जब मैं बीजेपी में था तब पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल कराया

गौरतलब है कि बेंगलुरू में स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीश शेट्टार को कांग्रेस में शामिल कराया। इस दौरान कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य नेता मौजूद रहे।

10 मई को होगा चुनाव, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

2023 assembly electionassembly election 2023BJP candidate Mahesh TenginkaiCongress leader Jagdish ShettarJagdish Shettar filed nomination from Hubli-Dharwad-CentralJagdish Shettar Newskarnatakakarnataka assembly electionkarnataka assembly election 2023karnataka assembly electionskarnataka assembly elections 2023Karnataka BJPKarnataka ElectionKarnataka Election 2023Karnataka election datekarnataka election newskarnataka election surveykarnataka electionskarnataka elections 2023Karnataka newskarnataka politicskarnataka polls 2023karnataka vidhan sabha election 2023
विज्ञापन