बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने आज हुबली-धारवाड़-मध्य विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया है। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई से होगा। बता दें कि शेट्टार ने बीते दिनों टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा था कि मैंने सोचा था कि वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है, तो मैं चौंक गया। बीजेपी के किसी बड़े नेता ने मुझसे बात नहीं की और न ही उन्होंने मुझे मनाने की कोशिश की। पार्टी आलाकमान द्वारा मुझे आश्वासन भी नहीं दिया गया कि क्या होगा? क्या मुझे कोई पद दिया जाएगा।
जगदीश शेट्टार ने आगे कहा कि मैंने भाजपा से इस्तीफा दिया और मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। मेरे इस फैसले पर विपक्ष के कई नेता हैरान हैं।शेट्टार ने कहा कि भाजपा ने मुझे हर पद दिया। जब मैं बीजेपी में था तब पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया।
गौरतलब है कि बेंगलुरू में स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीश शेट्टार को कांग्रेस में शामिल कराया। इस दौरान कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…