बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के शीर्ष नेता लगातार राज्य में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच आज बीदर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से अब तक सिर्फ समाज को बांटने का काम किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को बांटते-बांटते इतनी बट गई कि अब उनके पास कुछ नहीं रहा। तमिलनाडु की सत्ता से बाहर हुए कांग्रेस को 60 साल हो गए, वहां से उनके पांव जो उखड़े तो उखड़े ही रह गए। केरल में भी वो साढ़े 8 साल से सत्ता से दूर हैं। न वे तेलंगाना में सरकार में हैं और न ही आंध्र प्रदेश में।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब कांग्रेस और जेडीएस की राज्य में सरकार में आती तो केंद्र सरकार की योजना का लाभ कर्नाटक की जनता को मिलने से रोक दिया जाता है। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के नेता भाई-भाई बन जाते हैं।
बता दें कि,कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…