Karnataka Election : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने थामी थी प्रचार की कमान

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. मतदान शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया. कांग्रेस की तरफ से प्रचार का जिम्मा महासचिव प्रियंका गांधी ने उठाया था. प्रियंका गांधी ने 35 जनसभाओं को संबोधित […]

Advertisement
Karnataka Election : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने थामी थी प्रचार की कमान

Vivek Kumar Roy

  • May 9, 2023 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. मतदान शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया. कांग्रेस की तरफ से प्रचार का जिम्मा महासचिव प्रियंका गांधी ने उठाया था. प्रियंका गांधी ने 35 जनसभाओं को संबोधित किया और 12 रोड शो किए.

कांग्रेस ने क्षेत्रीय मुद्दा उठाया

पूरे प्रचार के दौरान कांग्रेस ने क्षेत्रीय मुद्दे को उठाया. वहीं प्रियंका गांधी ने कुल मिलाकर 35 सभाएं की जिसमें पब्लिक मीटिंग्स और रोड शो भी शामिल है. गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को अपनी जनसभाओं में जमकर उठाया और जनसभाओं में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने अपनी रैली के दौरान भाजपा को कमीशनखोर पार्टी बताया. यहां को लोगों ने पीएम को पत्र लिखा था कि कमीशन चरम पर है लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया था. कांग्रेस ने इस बार कई महासचिवों को कमजोर विधानसभा क्षेत्रों में लगा रखा था ताकि वहां पर विपक्षी पार्टियों को लड़ाई दी जा सके. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 5 गारंटी का वादा किया था उसको हर गांव में पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता लगे हुए थे.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

 

ये भी पढ़ें

Advertisement