Inkhabar logo
Google News
Karnataka Election : चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने की शिकायत, लगाया ये आरोप

Karnataka Election : चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने की शिकायत, लगाया ये आरोप

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को कर्नाटक की जनता के लिए एक पत्र और वीडियो संदेश जारी किया था. जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लघंन है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आगे कहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया कि पूरे प्रचार के दौरान इन्होंने आचार संहिता का उल्लघंन किया है.

कर्नाटक से बीजेपी की सरकार जा रही है- कांग्रेस नेता

कांग्रेस के प्रवक्ता और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत बीजेपी के नेता दोषी पाए जाते है. कांग्रेस ने बीजेपी के नेताओं का बयान चुनाव आयोग में जमा करा दिया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा भाजपा हताश हो गई है उसको साफ नजर आ रहा है कि प्रदेश में हार हो रही है. इसलिए बीजेपी उल्टे-सीधे काम कर रही है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

 

ये भी पढ़ें

Tags

Election Commissionelections 2023karnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DatePM modiPM Modi Karnataka VideoPM Modi VideoRandeep Surjewalaआचार संहिताकर्नाटक चुनावकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव न्यूजकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023चुनाव आयोगपीएम मोदीपीएम मोदी न्यूज़पीेएम मोदी वीडियो
विज्ञापन