KARNATAKA ELECTION : बीजेपी नेताओं के पलायन पर कांग्रेस का दावा- पार्टी करेगी आखिरी हथियार का प्रयोग

बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं का पार्टी बदलना शुरू हो गया है. उसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अब एजेंसियों का प्रयोग करेगी. केंद्र सरकार ने कांग्रेस के नेताओं पर छापा मारने के लिए एजेंसी के अफसरों को भेज दिया है. सुरजेवाला ने दावा किया है कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से बौखला गई है इसलिए अब एजेंशियों का प्रयोग करेगी.

BJP के मंत्री चुनाव लड़ने से कर रहे इनकार- सुरजेवाला

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रणदीप सुरजेवाला को प्रभारी बनाया है. सुरजेवाला दावा कर रहे है कि बीजेपी के नेता और मंत्री चुनाव लड़ने से मना कर रहे है इसलिए बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे है इसलिए केंद्र सरकार अब डर गई है और एजेंसियों को कर्नाटक भेजना शुरू कर दिया है.

बीजेपी के प्रभारी है धर्मेंद्र प्रधान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के प्रभारी ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने में कोई देरी नहीं हो रही है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 या 11 अप्रैल को होगी उसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के उम्मीदवारों की भी सूची देख रही है इसी के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हम सर्वे करा है जैसे ही सर्वे पूरा हो जाएगा हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी हर जिले में सर्वे करा रही है सर्वे के आधार पर ही टिकट देगी. बीजेपी के सर्वे के आधार ये है कि हर स्थानीय नेताओं से कहा गया है कि जिले के सर्वेश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहा गया है. प्रत्येक क्षेत्र से तीन नामों का चयन होगा उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा कि किसको टिकट दिया जाए. ऐसी ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी किया था लेकिन वहां पर बीजेपी चुनाव हार गई थी.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Tags

assembly elections 2023assembly polls 2023bjpcongresskarnataka assembly elections 2023Karnataka Assembly Polls 2023karnataka elections 2023karnataka polls 2023Randeep Surjewalaकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसचुनाव 2023बीजेपीरणदीप सुरजेवालाविधानसभा चुनाव 2023
विज्ञापन