बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं का पार्टी बदलना शुरू हो गया है. उसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अब एजेंसियों का प्रयोग करेगी. केंद्र सरकार ने कांग्रेस के नेताओं पर छापा मारने के लिए एजेंसी के अफसरों को भेज दिया है. सुरजेवाला ने दावा किया है कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से बौखला गई है इसलिए अब एजेंशियों का प्रयोग करेगी.
कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रणदीप सुरजेवाला को प्रभारी बनाया है. सुरजेवाला दावा कर रहे है कि बीजेपी के नेता और मंत्री चुनाव लड़ने से मना कर रहे है इसलिए बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे है इसलिए केंद्र सरकार अब डर गई है और एजेंसियों को कर्नाटक भेजना शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के प्रभारी ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने में कोई देरी नहीं हो रही है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 या 11 अप्रैल को होगी उसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के उम्मीदवारों की भी सूची देख रही है इसी के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हम सर्वे करा है जैसे ही सर्वे पूरा हो जाएगा हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी हर जिले में सर्वे करा रही है सर्वे के आधार पर ही टिकट देगी. बीजेपी के सर्वे के आधार ये है कि हर स्थानीय नेताओं से कहा गया है कि जिले के सर्वेश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहा गया है. प्रत्येक क्षेत्र से तीन नामों का चयन होगा उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा कि किसको टिकट दिया जाए. ऐसी ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी किया था लेकिन वहां पर बीजेपी चुनाव हार गई थी.
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…