Advertisement

Karnataka Election: रुझान आते ही सक्रीय हुई कांग्रेस, हैदराबाद में बुक कराया रिसोर्ट

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनती दिखाई दे रही है जहां शुरूआती रुझानों में कांग्रेस भाजपा से आगे निकल चुकी है. हालांकि ये तय नहीं है कि कर्नाटक चुनाव के रुझान ही नतीजे बनें. लेकिन रुझान आने के साथ ही कांग्रेस सक्रिय होती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने अपने विधायकों को […]

Advertisement
Karnataka Election: रुझान आते ही सक्रीय हुई कांग्रेस, हैदराबाद में बुक कराया रिसोर्ट
  • May 13, 2023 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनती दिखाई दे रही है जहां शुरूआती रुझानों में कांग्रेस भाजपा से आगे निकल चुकी है. हालांकि ये तय नहीं है कि कर्नाटक चुनाव के रुझान ही नतीजे बनें. लेकिन रुझान आने के साथ ही कांग्रेस सक्रिय होती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए पूरी कमर कस ली है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करवाया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस जीत दर्ज़ करने के बाद अपने सभी विधायकों को वहां पर लेकर जाएगी.

गलती दोहराना नहीं चाहती कांग्रेस

बता दें, 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कर्नाटक की सत्ता में बड़ी फेरबदल हुई थी. जहां 2019 में भारी संख्या में विधायकों ने पाला बदल लिया था. इसके बाद भाजपा के पास बहुमत चला गया था और भाजपा ने कर्नाटक में सरकार बनाई थी. इस बार कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं होने देना चाहती है जिसकी तैयारी रुझान आने से ही शुरू कर दी गई है. ऐसे में यदि ये रुझान नतीजे बनकर आते हैं तो कांग्रेस पूर्व बहुमत से राज्य में सरकार बना सकती है.

कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कर्नाटक चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. जहाँ एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अब शुरूआती रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. ऐसे में ये साफ़ हो गया है कि कांग्रेस राज्य में स्पष्ट रूप से बहुमत ला सकती है. हालांकि रुझान नतीजों में तब्दील होंगे या नहीं ये बात अलग है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा जा रहा है जहां कांग्रेस कार्यकर्त्ता कार्यालय के बाहर जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं.

शुरुआती रुझानों को नतीजे मानकर कांग्रेस कार्यकर्ता ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कांग्रेस समर्थक AICC मुख्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते दिखाई दिए साथ ही बजरंगबली की तस्वीर को मिठाई खिलाते भी दिखे.

ये भी पढ़ें

Tags

abp live abp news live booked resort in Hyderabad Congress became active as soon as trends came election result 2023 Election Result 2023 Live Karnataka Assembly ELection Results Karnataka Election 2023 Karnataka Election Constituency Wise Result Karnataka Election Counting Live Karnataka Election Result Karnataka Election Result 2023 Karnataka Election Result 2023 Live Karnataka Election Result Live Karnataka Election Results Live Karnataka Election Results Winners List Karnataka Polls 2023 Winner List Karnataka Polls Result 2023 Karnataka Polls Result 2023 Live Karnataka Results Live एबीपी न्यूज़ लाइव एबीपी लाइव कर्नाटक चुनाव 2023 कर्नाटक चुनाव निर्वाचन क्षेत्र वार परिणाम कर्नाटक चुनाव परिणाम कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 लाइव कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 विजेता सूची कर्नाटक चुनाव परिणाम लाइव कर्नाटक चुनाव परिणाम विजेता सूची कर्नाटक चुनाव मतगणना लाइव कर्नाटक परिणाम लाइव कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 चुनाव परिणाम 2023 चुनाव परिणाम 2023 लाइव
Advertisement