बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान सपन्न हो गया. उसके बाद सभी चैनलों ने अपना एग्जिट पोल दिया. लगभग सभी के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. उसके बाद से नेताओं के बयान आने शुरु हो गए है. सभी पार्टी दावा कर रही है कि हम सरकार बना रहे है लेकिन इसका इंतजार 13 मई तक करना होगा. विधानसभा चुनाव में लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मतदान समाप्त हो जाने के बाद 11 मई को बेलगावी स्थित येल्लम्मा मंदिर में रेणुका देवी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर हमें भरोसा नहीं है. 13 मई को हम दोबारा सत्ता में आएंगे और लगभग 35 साल के रिकॉर्ड तोड़ेगे. कर्नाटक में पिछले 35 सालों का रिकॉर्ड रहा कि जो भी पार्टी में सत्ता में रहती है वे दोबारा सत्ता में नहीं लौटेती.
सीएम बसवराज बोम्मई शिवगांव से चुनाव लड़ा था. यहां से वे लगातार 3 बार विधायक रह चुके है. बोम्मई कर्नाटक के 23वें सीएम है. इससे पहले वे कई मंत्री पद संभाल चुके है.
कांग्रेस 38.14 फीसदी वोटों के साथ-साथ 80 सीटें
बीजेपी को 36.35 फीसदी वोटों के साथ 104 सीटें
जेडीएस 18.3 फीसदी फीसदी वोटों के साथ 37 सीटें
एक सीट बसपा और दो सीटें अन्य
हालांकि पिछले साल कर्नाटक में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह भी 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी.
नतीजे आने के बाद 2018 में सदन में बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित किया था. जेडीएस और कांग्रेस ने इसके बाद मिलकर सरकार बनाई थी. ताज कुमारस्वामी के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजा था. हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने बगावत कर दी और भाजपा सत्ता में आने में कामयाब हो गई. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने लेकिन जुलाई 2021 में उन्हें हटाकर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया गया था.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…