बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ़ हो गए हैं जहां कांग्रेस ने राज्य में बहुमत हासिल किया है. एग्जिट पोल से लेकर शुरूआती रुझान तक कांग्रेस का ही बोलबाला रहा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि कांग्रेस ही कर्नाटक में सरकार बनाएगी. दूसरी ओर भाजपा का शासन राज्य में ख़त्म हो चुका है. अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसबराज बोम्मई ने नतीजों को लेकर पहली बार प्रतिक्रया दी है.
सीएम बोम्मई ने कहा है कि ‘हम आगे बढ़ेंगे. हम और मजबूती से वापसी करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे. हम पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करेंगे. इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा. हम देखेंगे, कहां कमी रह गई.’ सीएम बोम्मई के बयान से साफ़ है कि भाजपा ने राज्य में अब हार मान ली है जहां कांग्रेस बहुमत के साथ जीत हासिल कर चुकी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जोर-शोर से प्रचार किया था. इसके बाद भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है जहां बात चाहें एग्जिट पोल के नतीजों की हो या फिर शुरूआती रुझान की दोनों जगह कांग्रेस को ही स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. इन्हीं रुझानों को नतीजों की तरह देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा कर्नाटक की सत्ता से हाथ धो बैठी है. भाजपा की इस हार पर अब विपक्ष के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को घेरा है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने रायपुर में कांग्रेस की कर्नाटक जीत पर मिठाई बांटी है. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा है कि इस चुनाव में पीएम मोदी को आगे रखकर वोट मांगा गया था, यहां प्रधानमंत्री मोदी हार गए है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी है.
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…