बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ़ हो गए हैं जहां कांग्रेस ने राज्य में बहुमत हासिल किया है. एग्जिट पोल से लेकर शुरूआती रुझान तक कांग्रेस का ही बोलबाला रहा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि कांग्रेस ही कर्नाटक में सरकार बनाएगी. दूसरी ओर भाजपा का शासन राज्य में ख़त्म हो चुका […]
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ़ हो गए हैं जहां कांग्रेस ने राज्य में बहुमत हासिल किया है. एग्जिट पोल से लेकर शुरूआती रुझान तक कांग्रेस का ही बोलबाला रहा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि कांग्रेस ही कर्नाटक में सरकार बनाएगी. दूसरी ओर भाजपा का शासन राज्य में ख़त्म हो चुका है. अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसबराज बोम्मई ने नतीजों को लेकर पहली बार प्रतिक्रया दी है.
#WATCH | In spite of a lot of efforts put in by PM & BJP workers, we've not been able to make the mark. Once the full results come we'll do a detailed analysis. We take this result in our stride to come back in Lok Sabha elections: Karnataka CM Bommai#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ftNLsV5HHG
— ANI (@ANI) May 13, 2023
सीएम बोम्मई ने कहा है कि ‘हम आगे बढ़ेंगे. हम और मजबूती से वापसी करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे. हम पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करेंगे. इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा. हम देखेंगे, कहां कमी रह गई.’ सीएम बोम्मई के बयान से साफ़ है कि भाजपा ने राज्य में अब हार मान ली है जहां कांग्रेस बहुमत के साथ जीत हासिल कर चुकी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जोर-शोर से प्रचार किया था. इसके बाद भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है जहां बात चाहें एग्जिट पोल के नतीजों की हो या फिर शुरूआती रुझान की दोनों जगह कांग्रेस को ही स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. इन्हीं रुझानों को नतीजों की तरह देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा कर्नाटक की सत्ता से हाथ धो बैठी है. भाजपा की इस हार पर अब विपक्ष के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को घेरा है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने रायपुर में कांग्रेस की कर्नाटक जीत पर मिठाई बांटी है. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा है कि इस चुनाव में पीएम मोदी को आगे रखकर वोट मांगा गया था, यहां प्रधानमंत्री मोदी हार गए है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी है.
ये भी पढ़ें