Karnataka Exit Poll Results 2023: 100 फ़ीसदी सही नहीं हो सकते… एग्जिट पोल पर CM बोम्मई ने दी प्रतिक्रिया

बेंगलुरु: एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, ”एग्जिट पोल… एग्जिट पोल होते हैं. ये 100 फीसदी सही नहीं हो सकते. हम पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें 13 मई […]

Advertisement
Karnataka Exit Poll Results 2023: 100 फ़ीसदी सही नहीं हो सकते… एग्जिट पोल पर CM बोम्मई ने दी प्रतिक्रिया

Riya Kumari

  • May 10, 2023 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, ”एग्जिट पोल… एग्जिट पोल होते हैं. ये 100 फीसदी सही नहीं हो सकते. हम पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें 13 मई तक इंतजार करना चाहिए.” गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. जहां अधिकांश जगह कांग्रेस को ही जीत हासिल होती दिख रही है. इसी बीच सीएम बोम्मई का बयान सामने आया है.

असली नतीजे 13 को

इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने दावा किया कि ज़मीनी सूचना के मुताबिक भाजपा 100% बहुमत ला रही है. उनके शब्दों में, असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश है.

मतदान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं अच्छी तरह से चलने वाले, गरिमापूर्ण और जन सरोकारों के लिए ठोस अभियान के लिए बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने एक समाचार चैनल से कहा है, ”राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस पार्टी को आसानी से बहुमत मिलना चाहिए. कर्नाटक में कांग्रेस बनाएगी सरकार.”

अलोक शर्मा ने जताया भरोसा

 

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने भी एग्जिट पोल पर भरोसा जताते हुए कहा, ”पूरी तरह से हमें उम्मीद है कि जो आंकड़े जिस तरह से आ रहे हैं, हमारी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है.”

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement