बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार थम गया है जहां सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 130 से 135 सीटों पर […]
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार थम गया है जहां सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 130 से 135 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करने की बात कही है.
इतना ही नहीं भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाएंगे. क्योंकि वरुणा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार वी सोमन्ना ने दिन-रात काम किया है वह विजयी होंगे. संवाददाताओं से येदियुरप्पा ने बातचीत के दौरान ये दावे किए हैं जहाँ उन्होंने कहा कि ” (वी) सोमन्ना (मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार) वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे. मैं आपको यह भी बताना चाहता था क्योंकि मैं एक-दो दिन वहां रहा. सोमन्ना ने दिन-रात काम किया है और (पूर्व मुख्यमंत्री) सिद्धरमैया इस चुनाव में बुरी तरह हारने वाले हैं.”
येदियुरप्पा ने आगे कहा कि, “मैं आपको आज बता रहा हूं कि कम से कम 130 से 135 सीटें हमें मिलने वाली हैं. चुनाव के बाद हम फिर मिलने जा रहे हैं. मैंने पहले भी जो कहा था, वह भी सच हुआ था. मैं अभी आपको बता रहा हूं कि हम 130-135 सीटों (की संख्या) को पार कर सरकार बनाने जा रहे हैं.”
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं