बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्ता का खेल बदल चुका है जहां विधानसभा चुनावों में भाजपा के हाथ केवल मायूसी लगी है. वहीं कांग्रेस को इन चुनावों ने ऑक्सीजन देते हुए बड़ी जीत दी है. कांग्रेस को भारी बहुमत मिला है जिसपर नेताओं की प्रतिक्रया भी सामने आने लगी है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने भाजपा की हार पर मीडिया से बात की है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि भाजपा के लिए हार-जीत कोई बड़ी बात नहीं है. महज 2 सीट के साथ शुरुआत करने वाली भाजपा आज देख की सबसे बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे. हम जनता के फैसले का भी सम्मान करते हैं और हम हमें वोट देने के लिए जनता का धन्यवाद करते हैं.
बता दें, इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार को लेकर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है. पीएम 20 बार कर्नाटक आए किसी भी पीएम ने इतिहास में इस तरह से प्रचार नहीं किया। सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस 130 सीटों को पार करने जा रही है, यह कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी जीत है। कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती थी क्योंकि वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन ‘कमल’ पर भाजपा ने खूब पैसा खर्च किया था, उन्हें आज जनता ने सबक सिखा दिया है। राहुल जी की पदयात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी उत्साहित किया।
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…