Karnataka Assembly Election Result: अपने-अपने दावे पर टिके बोम्मई-शिवकुमार, कौन बनेगा कर्नाटक का किंग?

बेंगलुरु: 10 मई को मतदान होने के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होनी है. आज राज्य की 224 विधानसभा सीटों का भविष्य तय होगा और पता चलेगा की कर्नाटक में किसकी सरकार बनाएगी. राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 36 केंद्र तैयार किए गए है. शनिवार सुबह आठ बजे से गिनती शुरू […]

Advertisement
Karnataka Assembly Election Result: अपने-अपने दावे पर टिके बोम्मई-शिवकुमार, कौन बनेगा कर्नाटक का किंग?

Riya Kumari

  • May 13, 2023 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: 10 मई को मतदान होने के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होनी है. आज राज्य की 224 विधानसभा सीटों का भविष्य तय होगा और पता चलेगा की कर्नाटक में किसकी सरकार बनाएगी. राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 36 केंद्र तैयार किए गए है. शनिवार सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो जाएगी जो दोपहर तक चलेगी. इससे राज्य में आगे बनने वाली सरकार की तस्वीर साफ़ हो जाएगी.

गठबंधन की संभावना से इनकार

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर सभी पार्टियों के अपने ही दावे हैं जहां इस बार रिकॉर्ड मतदान (73.19 फीसदी) भी हुआ है. ये आंकड़ा खुद चुनाव आयोग ने जारी किया है. हालांकि रिकॉर्ड मतदान और एग्जिट पोल्स का अनुमान अलग-अलग है. इस बीच भाजपा का दावा है कि वह स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है. सीएम बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार (12 मई) को भी दावा किया है कि इस बार भी वह सत्ता में वापसी करेंगे. वहीं कांग्रेस ने भी अपना रुख बताया है और फिलहाल के लिए गठबंधन की संभावना से इनकार कर रही है.

कांग्रेस के कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर दावा किया है कि उनकी पार्टी इस बार 141 सीटें जीतेगी. बात करें जेडीएस की तो राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में इस बार भी JDS किंगमेकर की भूमिका में रहेगी.

2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Tags

ABP News Cvoter Karnataka Exit Poll bjp Bommai-Shivkumar stick to their respective claims congress Exit Polls India Today Axix Karnataka Exit Poll jds karnataka assembly election 2023 Karnataka Election 2023 Karnataka Election 2023 Exit Poll Karnataka Election Result 2023 Karnataka Election Result Live Karnataka Exit Poll Karnataka Poll Of Exit Polls karnataka results News Nation CGS Karnataka Exit Poll Poll of Exit Polls Republic TV PMarg Karnataka Exit Poll Times Now ETG Karnataka Exit Poll Today's Chanakya Karnataka Exit Poll TV9 Polstrat Exit Poll Who will become the king of Karnataka? Zee News Matrize Karnata Exit Poll इंडिया टुडे एक्सिक्स कर्नाटक एग्जिट पोल एग्जिट पोल एबीपी न्यूज सीवोटर कर्नाटक एग्जिट पोल कर्नाटक एग्जिट पोल कर्नाटक चुनाव 2023 कर्नाटक चुनाव 2023 एग्जिट पोल कर्नाटक चुनाव नतीजे लाइव कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 कर्नाटक नतीजे कर्नाटक पोल ऑफ एग्जिट पोल कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस जी न्यूज मैट्राइज कर्नाटक एग्जिट पोल जेडीएस टाइम्स नाउ ईटीजी कर्नाटक एग्जिट पोल टीवी9 पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल टुडेज चाणक्य कर्नाटक एग्जिट पोल न्यूज नेशन सीजीएस कर्नाटक एग्जिट पोल पोल ऑफ एग्जिट पोल बीजेपी रिपब्लिक टीवी पीएममार्ग कर्नाटक एग्जिट पोल
Advertisement