Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Election : बीजेपी कल जारी करेगी घोषणापत्र, युवाओं और छात्राओं को साधने की कोशिश

Karnataka Election : बीजेपी कल जारी करेगी घोषणापत्र, युवाओं और छात्राओं को साधने की कोशिश

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी ने 29 अप्रैल को बेंगलुरु में रोड शो किया था जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनसभा कर के कांग्रेस […]

Advertisement
Karnataka Election : बीजेपी कल जारी करेगी घोषणापत्र, युवाओं और छात्राओं को साधने की कोशिश
  • April 30, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी ने 29 अप्रैल को बेंगलुरु में रोड शो किया था जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनसभा कर के कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.

1 मई को बीजेपी जारी करेगी घोषणापत्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 1 मई को अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम येदियुरप्पा के मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया जाएगा. बीजेपी अपने घोषणापत्र में युवाओं और छात्राओं को साधने की कोशिश करेगी. 12वीं पास छात्राओं के लिए कुछ खास ऐलान कर सकती है. घोषणापत्र में बीजेपी प्रदेश के नई दिशा में ले जाने के लिए कुछ नए प्रोजक्ट का ऐलान कर सकती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी जनसभा में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रदेश का विकास रुक जाएगा. प्रदेश की जनता को डबल इंजन के फायदे भी गिनाए. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाई.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Advertisement