बेंगलुरु : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियां एक-दूसरे पर हमला तेज कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावणगेरे में चुनाव प्रचार किया. दावणगेरे में जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना […]
बेंगलुरु : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियां एक-दूसरे पर हमला तेज कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावणगेरे में चुनाव प्रचार किया. दावणगेरे में जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी अध्यक्ष ने जनसभा में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस आज भ्रष्ट्राचार की बात कर रही है इनकी सरकार में प्रदेश में करोड़ो का घोटाला हुआ था. इनके मुंह से भ्रष्ट्राचार की बात करना अच्छी नहीं लगती. डीके शिवकुमार पर हमला करते हुए जेपी नड्डा पर हमला करते हुए कहा कि ये जमानत पर बाहर है इसका जवाब क्यों नहीं देते. कर्नाटक की जनता सब जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ? बीजेपी सरकार ने सबका एक साथ लेकर चलती है और सबको बराबर का हक मिलता है. प्रदेश की जनता को डबल इंजन की सरकार पर पूरा भरोसा है.
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारिफ करते हुए कि 2014 से पहले 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आते थे लेकिन आज के समय 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे है. ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत जापान को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.