Karnataka Election : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीश शेट्टार पर बोला हमला

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हुए है. सभी पार्टियों के नेता जोश-शोर से प्रचार कर रहे है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टि को लेकर बड़ा दावा किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. कर्नाटक में पिछले 38 सालों से किसी भी पार्टि ने सत्ता में दोबारा वापसी नहीं की है.

नड्डा ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर बोला हमला

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले किसी भी नेता विधानसभा चुनाव में कोई नुकसान नहीं होगा. उनका इशारा पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को लेकर था. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिसने भी छोड़ी उसका कभी भला नहीं हुआ. जो अपनी विचारधारा से समझौता करता है उसका हमेशा नुकसान होता है. 1985 के बाद से कर्नाटक में कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता पर काबिज नहीं हुई है. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में इस रिवाज को तोड़ दिया. इस बार कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक की जनता को डबल इंजन की सरकार पर पूरा भरोसा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का भ्रष्ट्राचार से गहरा रिश्ता रहा है इनकी सरकार में विकास रुक जाता है और इनके नेता पैसा बनाने में लग जाते है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Tags

bjpcongresselections 2023ideologgyJagadish shettarjjp nadda interviewJP Naddakarnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023politicsकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 अनुसूचीकर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसचुनाव 2023जगदीश शेट्टारजेजेपी नड्डा साक्षात्कारजेपी नड्डाभाजपाराजनीतिविचारधारा
विज्ञापन