Advertisement

Karnataka Elections : बीजेपी नेता के.एस. ईश्वरप्पा का बड़ा फैसला, जेपी नड्डा को खत लिखकर किया चुनाव लड़ने से इनकार

बेंगलुरू : कर्नाटक चुनाव का ऐलान हो गया है. कर्नाटक में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने 120 से अधिक उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है वहीं बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी की है. दोंनो पार्टियों में टिकट को लेकर घमासान मचा है. पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरूणा […]

Advertisement
Karnataka Elections : बीजेपी नेता के.एस. ईश्वरप्पा का बड़ा फैसला, जेपी नड्डा को खत लिखकर किया चुनाव लड़ने से इनकार
  • April 11, 2023 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : कर्नाटक चुनाव का ऐलान हो गया है. कर्नाटक में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने 120 से अधिक उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है वहीं बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी की है. दोंनो पार्टियों में टिकट को लेकर घमासान मचा है. पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरूणा सीट से उम्मीदवार सिद्धारमैया दो सीट से चुनाव लड़ना चाहते है. तो वहीं बीजेपी के विधायक के.एस.ईश्वरप्पा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

के.एस. ईश्वरप्पा ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

शिवमेगा से बीजेपी विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर विधासभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमको बहुत सारी जिम्मेदारियां दी. मैं बूथ अध्यक्ष से लेकर उप-मुख्यमंत्री तक बनने का सम्मान मिला. मैं अब सक्रिय राजनीति से अलग होना चाहता हूं.

बीजेपी जारी कर सकती है लिस्ट

बीते रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें 150 से अधिक नामों पर मुहर लग गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी पहली बार में 140 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.

बेंगलुरु तय करेगा कर्नाटक की सत्ता

इस इलाके में लोग काफी पढ़े लिखे है. बेंगलुरू में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई रहती है. देश के लगभग हर शहरी क्षेत्रों में बीजेपी की अच्छी पकड़ है. बेंगलुरू में ब्राह्मण वर्ग की संख्या ज्यादा है जो बीजेपी का वोटर माना जाता है. इस इलाके में बीजेपी के फायदा हो सकता है. वहीं मुस्लिमों को कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है इसलिए कांग्रेस को हम कम नहीं आंक सकते है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इस इलाके से आते है जैसे दिनेश गुंडूराव और मुस्लिम चेहरा रहमान खान. बेंगलुरू में 28 विधानसभा क्षेत्र है. 2018 के विधानसभा चुनाव में 11 बीजेपी, 13 कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस ने जीत दर्ज की थी.

पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को किया गिरफ्तार

Advertisement