Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • karnataka Election: भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने किया बड़ा दावा- बहुमत में आ रही है पार्टी

karnataka Election: भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने किया बड़ा दावा- बहुमत में आ रही है पार्टी

बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो चुका है. मतदान के बाद सभी न्यूज चैनल अपना एग्जिट पोल दिखा रहे हैं, जिसमें भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन अब इसी बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने बड़ा दावा किया है. […]

Advertisement
karnataka Election: भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने किया बड़ा दावा- बहुमत में आ रही है पार्टी
  • May 10, 2023 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो चुका है. मतदान के बाद सभी न्यूज चैनल अपना एग्जिट पोल दिखा रहे हैं, जिसमें भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन अब इसी बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 13 मई को भारतीय जनता पार्टी बहुमत में आ रही हैं.

बीजेपी की बनेगी सरकार- येदियुरप्पा

मीडिया से बात करने के दौरान सूबे के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुप्पा ने बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि, ‘ हम कर्नाटक में बहुमत हासिल करने वाले हैं और यहां पर बीजेपी की सरकार बनाने वाले हैं. ‘

100% नहीं होते एग्जिट पोल- सीएम बोम्मई

इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने दावा किया कि ज़मीनी सूचना के मुताबिक भाजपा 100% बहुमत ला रही है. उनके शब्दों में, असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

मतदान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं अच्छी तरह से चलने वाले, गरिमापूर्ण और जन सरोकारों के लिए ठोस अभियान के लिए बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने एक समाचार चैनल से कहा है, ”राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस पार्टी को आसानी से बहुमत मिलना चाहिए. कर्नाटक में कांग्रेस बनाएगी सरकार.”

Advertisement