Karnataka Election : जगदीश शेट्टार के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ ने कही दी बड़ी बात…

बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए है. बीजेपी से जगदीश शेट्टार 6 बार के विधायक थे. शेट्टार को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था इसलिए वे नाराज चल रहे थे. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और पार्टी से इस्तीफा दे दिए.

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मुलाकात की.

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर बोला हमला

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार पर हमला बोला. अमित मालवीय ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में पीढ़ीगत बदलाव करने की कोशिश कर रही है वहीं कांग्रेस ने 92 साल के शमनुरू को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि जगदीश शेट्टार के बेटे की शादी शमनुरू शिवशंकरप्पा की पोती से हुई है. भारतीय जनता पार्टी नया कर्नाटक बनाना चाहती है लेकिन कांग्रेस को वे मंजूर नहीं है.

BJP is ushering in a generational shift in Karnataka’s politics, whereas Congress has fielded 92 year old Shamanuru Shivashankarappa. Incidentally, Jagdish Shettar’s son is married to SS’s grand daughter.

While BJP wants to build a New Karnataka, Congress wants more of the same.

— Amit Malviya (@amitmalviya) April 17, 2023

 

तटीय इलाके में बीजेपी की पकड़ मजबूत

इस इलाके में नाथ संप्रदाय की संख्या ज्यादा हैं इसको देखते बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए उतार सकता है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और इस इलाके के बड़े नेता माने जाते है लेकिन वे काफी दिन से खामोश है. ये इलाका नाथ संप्रदाय के गढ़ माना जाता है यहां पर मंगलुरू का कदाली मठ है. इस इलाके में कांग्रेस को कुछ ज्यादा अब तक सफलता नहीं मिली है. लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से येदियुरप्पा अलग हो गए थे तब बीजेपी को नुकसान हो गया था और कांग्रेस ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस क्षेत्र में 19 सीटें है और 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 14 सीटों पर दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 4 और अन्य के खाते में 1 सीट गई थी. लेकिन जब येदियुरप्पा बीजेपी में वापस लौटे तो फिर से बीजेपी ने यहां पर कमाल कर दिया.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

amit malviyabjpcongresselections 2023Jagadish shettarkarnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023अमित मालवीयकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 कार्यक्रमकर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसचुनाव 2023जगदीश शेट्टारबीजेपी
विज्ञापन