बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए है. बीजेपी से जगदीश शेट्टार 6 बार के विधायक थे. शेट्टार को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था इसलिए वे नाराज चल रहे थे. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और पार्टी से इस्तीफा दे दिए.
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मुलाकात की.
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार पर हमला बोला. अमित मालवीय ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में पीढ़ीगत बदलाव करने की कोशिश कर रही है वहीं कांग्रेस ने 92 साल के शमनुरू को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि जगदीश शेट्टार के बेटे की शादी शमनुरू शिवशंकरप्पा की पोती से हुई है. भारतीय जनता पार्टी नया कर्नाटक बनाना चाहती है लेकिन कांग्रेस को वे मंजूर नहीं है.
इस इलाके में नाथ संप्रदाय की संख्या ज्यादा हैं इसको देखते बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए उतार सकता है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और इस इलाके के बड़े नेता माने जाते है लेकिन वे काफी दिन से खामोश है. ये इलाका नाथ संप्रदाय के गढ़ माना जाता है यहां पर मंगलुरू का कदाली मठ है. इस इलाके में कांग्रेस को कुछ ज्यादा अब तक सफलता नहीं मिली है. लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से येदियुरप्पा अलग हो गए थे तब बीजेपी को नुकसान हो गया था और कांग्रेस ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस क्षेत्र में 19 सीटें है और 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 14 सीटों पर दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 4 और अन्य के खाते में 1 सीट गई थी. लेकिन जब येदियुरप्पा बीजेपी में वापस लौटे तो फिर से बीजेपी ने यहां पर कमाल कर दिया.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…