बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस झड़प में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता घायल हुए है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों के नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तुमकुरू थाने में मामला दर्ज कर लिया है. कार्यकर्ताओं के झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. एक दूसरे पर कांच की बोलते भी फेंकी गई. ये घटना तुमकुर जिले के हेग्गरे गांव के पास की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झड़प में 2 कार्यकर्ता घायल है जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झड़प में घायल हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब से हम लोग बीजेपी में शामिल हुए है तभी से हमें जेडीएस के कार्यकर्ता परेशान कर रहे है और लगातार धमकी दे रहे है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोग सीएम बसवराज के कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…