Advertisement

Karnataka Exit Poll Live 2023: ग्रेटर बेंगलुरु में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल की शुरुआत हो गई है. परिणाम आने से पहले सभी को एग्जिट पोल का इंतज़ार रहता है जिसमें जनता चुनावी परिणाम की झलक देख पाती है. इसी कड़ी में ग्रेटर बेंगलुरु से भी एग्जिट पोल सामने आए हैं जहां इंडिया टीवी और […]

Advertisement
Karnataka Exit Poll Live 2023: ग्रेटर बेंगलुरु में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर
  • May 10, 2023 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल की शुरुआत हो गई है. परिणाम आने से पहले सभी को एग्जिट पोल का इंतज़ार रहता है जिसमें जनता चुनावी परिणाम की झलक देख पाती है. इसी कड़ी में ग्रेटर बेंगलुरु से भी एग्जिट पोल सामने आए हैं जहां इंडिया टीवी और CNX के एग्जिट पोल की मानें तो ग्रेटर बेंगलुरु में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. भाजपा इस इलाके में 13 से 15 सीटों पर जीत का अनुमान है वहीं कांग्रेस 16-18 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है.

जानिए टॉप पांच एग्जिट पोल रिजल्ट

सर्वे एजेंसी जी न्यूज – मैट्रिज के अनुसार इस साल भाजपा को 79-94 सीट मिलने की संभावना है. जहां कांग्रेस के खाते में 103-118, जेडीएस के पास 25-33 और अन्य के पास 02-05 सीटें आ सकती हैं.

वहीं रिपब्लिक पी-मारक्यू के एग्जिट पोल्स में भाजपा के पाले में 85-100, कांग्रेस के पाले में 94-108 और JDS की पाले में 24-32 के साथ-साथ अन्य को 02-06 सीटें मिल सकती हैं.

इसी कड़ी में टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल ने BJP को 88-98 सीटें कांग्रेस को 99-109 सीटें और JDS को 21-26 दी हैं.

टीवी9 कन्नड़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 83-95, कांग्रेस को 100-112, JDS के पाले में 21-29 सीटें आ सकती हैं.

न्यूज नेशन के अनुसार भाजपा इस साल 114, कांग्रेस 86 और JDS 21 के साथ-साथ अन्य के 03 सीटें ले जा सकते हैं

.
एशियानेट सुवर्णा- जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा के लिए 94-117 कांग्रेस के लिए 91-106 और JDS के लिए 14-24 सीटें पक्की कर दी हैं. इसमें से अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें

Advertisement