बेंगलुरु : विधानसभा का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. क्या इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 38 साल के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी. पीएम मोदी ने वोंटिग से पहले प्रदेश की जनता के लिए एक पत्र लिखा है और वीडियो के जरिए संदेश भी दिया है. पत्र पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल […]
बेंगलुरु : विधानसभा का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. क्या इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 38 साल के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी. पीएम मोदी ने वोंटिग से पहले प्रदेश की जनता के लिए एक पत्र लिखा है और वीडियो के जरिए संदेश भी दिया है. पत्र पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जनता से कहा है कि आप ने हमको बहुत प्यार और सम्मान दिया. हम सबको मिलकर देश को आगे बढ़ाना होगा. अमृत काल में हम भारतीयों के लिए विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा है कि भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है अब हमको इसको आगे बढ़ाना है और शीर्ष तीन में पहुंचना है. पीएम मोदी ने लिखा कि कर्नाटक से कोविड के समय जब पूरा देश परेशान था उसके बाद भी यहां से विदेश निवेश के रुप में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक सालाना प्राप्त हुए थे.
पत्र के अलावा पीएम मोदी ने एक वीडियो भी जारी किया है. पीएम ने जनता से वोट देने की अपील की है.
My message to the people of Karnataka… pic.twitter.com/DvFGl952OV
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2023
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.