Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • कर्नाटक चुनाव: ‘सावधानी बरतें’ बहस के गिरते स्तर पर चुनाव आयोग की दलों को चेतावनी

कर्नाटक चुनाव: ‘सावधानी बरतें’ बहस के गिरते स्तर पर चुनाव आयोग की दलों को चेतावनी

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में हो रही बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने चेतावनी जारी कर दी है. दरअसल महज कुछ ही दिनों में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई जानी है. इस समय राज्य में चुनाव अंतिम दौर पर है जहां सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. […]

Advertisement
कर्नाटक चुनाव: ‘सावधानी बरतें’ बहस के गिरते स्तर पर चुनाव आयोग की दलों को चेतावनी
  • May 2, 2023 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में हो रही बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने चेतावनी जारी कर दी है. दरअसल महज कुछ ही दिनों में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग करवाई जानी है. इस समय राज्य में चुनाव अंतिम दौर पर है जहां सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. पार्टियों के प्रमुख चेहरों का राज्य में आना-जाना भी लगा हुआ है. इसी बीच कई बार राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं के ऐसे बयान सामने आए जिन्हें लेकर आपत्ति जताई गई. इसी के मद्देनज़र अब चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हो रही बयानबाजी को लेकर सभी पार्टियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं.

क्या बोला चुनाव आयोग?

चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के स्तर में गिरावट को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने सभी राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्री स्तर के दलों को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को सभी दलों को अपने स्टार प्रचारकों को परामर्श जारी करने के लिए कहा है. दलों द्वारा परामर्श में अपने नेताओं को प्रचार के दौरान संयम बरतने और माहौल खराब ना करने के लिए कहने की बात कही गई है.

निर्वाचन आयोग ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि कई शिकायतों के बाद इस तरह के उदाहरण देखने को मिले हैं जिसे मीडिया का नकारात्मक रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है. इसे देखते हुए चुनाव प्रचार में संवाद के गिरते स्तर” को गंभीरता से लेते हुए प्रचार के दौरान “विशेष रूप से स्टार प्रचारक की वैधानिक स्थिति रखने वाले” व्यक्तियों को उनकी भाषा पर संयम रखने की सलाह दी जाती है.

 

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement