Karnataka Elections: कांग्रेस नेता रामलिंगा बजरंग दल पर हुए हमलावर, लगाया ये आरोप…

बेंगलुरु : कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कही थी. उसके बाद से बीजेपी नेता कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस भगवान बजरंग बली को ताले में बंद रखना चाहती है. […]

Advertisement
Karnataka Elections: कांग्रेस नेता रामलिंगा बजरंग दल पर हुए हमलावर, लगाया ये आरोप…

Vivek Kumar Roy

  • May 6, 2023 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कही थी. उसके बाद से बीजेपी नेता कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस भगवान बजरंग बली को ताले में बंद रखना चाहती है. वहीं दक्षिण कर्नाटक में एक जनसभा की शुरूआत जय बजरंग बली बोल कर की.

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने किया पलटवार

बजरंग दल का मुद्दा चुनाव में जोर पकड़ लिया है. बीजेपी पूरे कर्नाटक में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कराया. इसी बीच कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने बजरंग दल पर एक बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि करीब 10 SDPI सदस्यों की हत्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे. आगे रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि किसी संगठन पर बैन राज्य सरकार नहीं लगा सकती है बल्कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से बैन लगाने के लिए अनुरोध कर सकती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएफआई और बजरंग दल दोनों एक ही तरह के संगठन है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोईली ने 4 मई को कहा था कि हमने जो भी अपने घोषणापत्र में डाला है वे सभी कट्टरपंथी संगठन है. इस कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाने का हमारा कोई विचार नहीं है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Advertisement