बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है. सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे है. बीजेपी के नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोला. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस आने वावे 100 सालों में भी सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय भ्रष्ट्राचार अपने चरम पर रहता है. प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करती है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस की जहां भी सरकार है वहां की जनता परेशान है. हारने के बाद कांग्रेस ईवीएम का रोना रोती है. कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता को बीजेपी पर भरोसा है. जहां भी कांग्रेस चुनाव हारती है ईवीएम का रोना-रोने लगती है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में कर्नाटक की जनता से कई बड़े वादें किए हैं, जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात भी शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इस घोषणापत्र में सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है. इसके आधार पर हम राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग 135 से 140 सीटें जीतने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…