बेंगलुरू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय कर्नाटक के दौरे पर है. कर्नाटक में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी इस समय कर्नाटक दौरे पर है. 23 अप्रैल को राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार में 40 प्रतिशत कमीशन पर काम होता […]
बेंगलुरू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय कर्नाटक के दौरे पर है. कर्नाटक में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी इस समय कर्नाटक दौरे पर है. 23 अप्रैल को राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार में 40 प्रतिशत कमीशन पर काम होता है. उसी का जवाब अमित शाह ने आज रैली में दिया. अमित शाह ने कहा कि अगर उनके पास सबूत है तो वे कोर्ट में जाएं. उन्होंने आगे कहा कि जनता प्रदेश की जनता को राहुल गांधी भटका रहे है. राहुल गांधी ने जनसभा में ये भी कहा था कि ठेकेदार संघ ने पीएम मोदी के चिट्ठी लिखी थी कि यहां पर किसी भी काम कराने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है और पीएम ने इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया.
कर्नाटक में इस समय अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्ट्राचार चरम पर रहता है इसिलए जनता हर चुनाव में इनको नकार दे रही है. भाजपा सभी को आगे लेकर बढ़ रही है. कर्नाटक की जनता प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चाहती है. सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में बीजेपी इस बार फिर 13 मई को सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.