बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है. उन्होंने पार्टी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और दावा किया कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. जनसभा में अमित शाह ने डबल इंजन के सरकार के फायदे गिनाए. शाह ने जेडीएस और कांग्रेस पर बोला हमला अमित शाह ने कांग्रेस […]
बेंगलुरु : केंद्रीय मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है. उन्होंने पार्टी के पक्ष में जोरदार प्रचार किया और दावा किया कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. जनसभा में अमित शाह ने डबल इंजन के सरकार के फायदे गिनाए.
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए विकास कोई मुद्दा नहीं है बल्कि वे अपने ATM को ढूंढ रही है. वहीं जेडीएस को वंशवादी पार्टी करार दिया और कहा कि नतीजे घोषित हो जाने के बाद ये दोनों पार्टियां गठबंधन करती है. इसलिए प्रदेश की जनता को बीजेपी सरकार पर भरोसा है.
कर्नाटक में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी इस समय कर्नाटक दौरे पर है. 23 अप्रैल को राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार में 40 प्रतिशत कमीशन पर काम होता है. उसी का जवाब अमित शाह ने आज रैली में दिया. अमित शाह ने कहा कि अगर उनके पास सबूत है तो वे कोर्ट में जाएं. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता को राहुल गांधी भटका रहे है. राहुल गांधी ने जनसभा में ये भी कहा था कि ठेकेदार संघ ने पीएम मोदी के चिट्ठी लिखी थी कि यहां पर किसी भी काम कराने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है और पीएम ने इस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।