बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियां जोर-शोर से चल रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है. अमित शाह आज ( 25 अप्रैल ) उत्तर कर्नाटक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है. कांग्रेस की सरकार में प्रदेश का विकास रुक जाता है और दंगे होते है.
उत्तरी कर्नाटक में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की सारी उपलब्धियों को गिनाया.
1. अमित शाह ने कहा की पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों में प्रदेश में सारी योजनाओं को देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो प्रदेश का विकास रिवर्स गियर में चला जाएगा.
2. अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो पूरे प्रदेश में दंगा होगा. विकास की जगह परिवारवाद को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रदेश की जनता से आग्रह है कि आप लोग बीजेपी को वोट दें.
3. अमित शाह ने कहा कि यहां पर मुस्लिम आरक्षण था लेकिन बीजेपी ने बिना वोट का लालच किए आरक्षण को समाप्त कर दिया.
4. अमति शाह ने कहा कि मोदी जी ने 370 हटाकर देश को जोड़ने का काम किया है. बीजेपी की सरकार में ही संभव हुआ राम मंदिर का बनना.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…