बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को लेकर राहुल गांधी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं जहां बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार करते समय डिलीवरी बॉय की स्कूटी पर सवारी करने लगे थे. अब वह सोमवार को बस में महिलाओं से बातचीत करते नज़र आए. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गाँधी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह छात्राओं और कामकाजी महिलाओं से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल आज यानी सोमवार को कर्नाटक चुनाव का प्रचार थम गया है जहां आखिरी दिन राहुल गांधी राज्य में महिलाओं की समस्याओं को सुनते नज़र आए. इसी कड़ी में वह शहर के कनिंघम रोड पर एक कैफे कॉफी डे के आउटलेट पर दिखाई दिए. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कुछ छात्राओं और कामकाजी महिलाओं से मेट्रोपॉलिटिन ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन बीएमटीसी बस स्टॉप पर बातचीत भी की. इस बीच उन्हें बीएमटीसी की बस में भी बैठे हुए देखा गया. राहुल वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि आप सब कहां जा रही हैं जिसपर महिलाएं राहुल गांधी को नमस्ते कह रही हैं.
इस दौरान महिळाओं से राहुल गांधी ने उनके परिवार का हालचाल भी पूछा. जिस सवाल पर महिलाओं ने राहुल गांधी को जवाब दिया कि वह बहुत ही अच्छे हैं. राहुल गांधी को लेकर एक महिला ने कहा कि वह पढ़े लिखे और विनम्र इंसान हैं. महिलाओं ने बातचीत के दौरान राहुल गांधी को बताया कि वह हर रोज़ इसी बस से ट्रैवल करती हैं. इस दौरान वह कई तरह की समस्याओं से जूझती हैं. बातचीत के दौरान महिलाओं ने महंगाई को लेकर भी राहुल गांधी को बताया.
इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि वह रोजाना ट्रेवल करती हैं इस दौरान वह किस तरह की समस्याओं से जूझती हैं? इस सवाल के जवाब में महिलाओं ने उन्हें रोजमर्रा की यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया. महिलाओं ने उन्हें बताया कि वह महंगाई की वजह से उनके बजट भी बिगड़ रहे हैं.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…