Advertisement

Karnataka Election: AIMIM ने जारी की उम्मीदवरों की सूची, जेडीएस के गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. सभी पार्टियों ने लगभग उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनाव में असुदु्द्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. AIMIM ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 3 नामों की घोषणा हुई है. […]

Advertisement
Karnataka Election: AIMIM ने जारी की उम्मीदवरों की सूची, जेडीएस के गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार
  • April 19, 2023 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. सभी पार्टियों ने लगभग उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनाव में असुदु्द्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. AIMIM ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 3 नामों की घोषणा हुई है. मीडिया रिपोर्ट के जेडीएस से गठबंधन करने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक विधानसभा का चुनाव पहली बार लड़ रही है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में AIMIM ने जेडीएस के साथ गठबंधन किया था लेकिन कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था. ओवैसी ने कहा कि जेडीएस से बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सावदी ने बीते दिनों टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कोलार विधानसभा क्षेत्र से कोथूर जी मंजूनाथ को प्रत्याशी बनाया है.

कल कांग्रेस में शामिल हुए थे सावदी

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कल कांग्रेस में शामिल हो गए. सावदी ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार लक्ष्मण सावदी के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी.

बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए

डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ लंबी बैठक हुई. वह BJP से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है, वह प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें लगता है कि भाजपा ने उन्हें अपमानित किया है. शिवकुमार ने कहा कि ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है.

 

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement