Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कर्नाटक HC पहुंची ‘आप’, कोर्ट का आदेश- 13 अप्रैल तक चुनाव आयोग करे फैसला

राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कर्नाटक HC पहुंची ‘आप’, कोर्ट का आदेश- 13 अप्रैल तक चुनाव आयोग करे फैसला

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल संयोजक ‘आम आदमी पार्टी’ ने राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए चुनावी राज्य कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि उच्च न्यायालय ने इस पर फैसला लेने का अधिकार चुनाव आयोग को दिया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग 13 अप्रैल तक इस पर फैसला सुनाए। गुजरात चुनाव के […]

Advertisement
राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कर्नाटक HC पहुंची 'आप'
  • April 7, 2023 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल संयोजक ‘आम आदमी पार्टी’ ने राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए चुनावी राज्य कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि उच्च न्यायालय ने इस पर फैसला लेने का अधिकार चुनाव आयोग को दिया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग 13 अप्रैल तक इस पर फैसला सुनाए।

गुजरात चुनाव के बाद ‘आप’ ने किया था दावा

बता दें कि गुजरात चुनाव के बाद ‘आम आदमी पार्टी’ ने राष्ट्रीय पार्टी बनने का दावा किया था। लेकिन अभी तक चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को ये दर्जा नहीं दिया गया है, इस बात से नाराज होकर पार्टी ने चुनावी राज्य कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

‘आप’ ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दिया ये तर्क

‘आप’ की तरफ से राज्य के पार्टी संयोजक पृथ्वी रेड्डी की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने की सारी शर्तों को पूरी करती है। दरअसल अगर किसी भी पार्टी को चार से अधिक राज्यों में 6 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त होता है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो जाता है। इसी तर्क के जरिए पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

भारत में लगभग 400 राजनीतिक पार्टियां

गौरतलब है कि अभी भारत में करीब 400 राजनीतिक पार्टियां हैं और इनमें से सिर्फ 7 पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है। भारत में तीन स्तर की राजनीतिक पार्टियां होती हैं, राष्ट्रीय पार्टी, राज्य स्तरीय पार्टी और क्षेत्रीय पार्टी। देश मे अभी 35 राज्य स्तरीय राजनीतिक दल मौजूद हैं और 250 से ज्यादा क्षेत्रीय दल हैं।

Advertisement