बीजेपी सरकार के 12 मंत्रियों को चुनाव में मुंह की खानी पड़ी

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा लगभग आ गया है. सिर्फ 3 सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस ने 134 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 2 सीट पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 64 सीटों पर जीत कर ली है और एक सीट पर आगे चल रही है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनी जेडीएस को तगड़ा झटका लगा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है. जेडीएस के कद्दावर नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी भी चुनाव हार गए है.

बीजेपी के 12 मंत्री हारे चुनाव

जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल को हार का सामना करना पड़ा है. बी श्रीरामुलु को एसटी का बड़ा नेता माना जाता है वे बोम्मई सरकार में परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री थे उनको भी हार का सामना करना पड़ा है. वी सोमन्ना दो सीट से चुनाव लड़ रहे थे. वरुणा और चामराजनगर दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ा है. बड़े और मध्यम उद्योग के मंत्री मुरुगेश रुद्रप्पा बिलगी विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हिरेकेरुर विधानसभा से चुनाव लड़ रह रहे बीसी पाटिल को भी हार का सामना करना पड़ा है.

स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री चिक्काबल्ला विधानसभा से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. एमटीबी नागराज होसकोटे विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे और ये नगर प्रशासन और लघु उद्योग मंत्री थे. इसी बीच बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ केसी नारायणगौड़ा को कृष्णाराजपेट से हार का सामना करना पड़ा है. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग बीसी नागेश के पास था ये तिप्तुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे और इनको भी हार का सामना करना पड़ा है. इस क्रम में अंतिम नाम शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा का है जो हथकरघा और कपड़ा मंत्री थे इनको भी हार का सामना करना पड़ा है.

Tags

election result 2023 karnatakaelection result karnatakaElection Results 2023India News In Hindiinkhabar Karnataka Assembly electionkarnataka assembly election 2023 resultsKarnataka Election 2023karnataka election 2023 resultKarnataka Election ResultKarnataka Election Results 2023
विज्ञापन