Doddaballapur constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 12 मई को 222 सीटों पर मतदान हुए थे जिसकी मतगणना शुरू हो चुकी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. कर्नाटक की डोडा बल्लापुर विधानसभा सीट कांग्रेस से टी वेंकटारमनैया, बीजेपी से जे नरसिंहास्वामी जबकि जेडीएस से बी मुनेगौड़ा मैदान में हैं. डोडा बल्लापुर सीट पर साल 2013 से कांग्रेस के टी वेंकटा रमनैया ने जीत दर्ज की थी.
बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस के वेंकटारमनैया 9943 वोट से जीत गए हैं, वहीं जनता दल के मुनेगौड़ा 63280 को वोट मिलें, भाजपा 27612 लेकर तीसरे स्थान पर रही. बता दें आर आर नगर और जय नगर में चुनाव रद्द कर दिए गए थे. आर आर नगर में वोटर आईडी की गड़बड़ी के कारण इसे रद्द किया गया जबकि जय नगर में एक बीजेपी उम्मीदवार का निधन हुआ था.
कर्नाटक की डोडा बल्लापुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से जे नरसिंहास्वामी, कांग्रेस से टी वेंकटारमनैया जबकि जेडीएस की ओर से बी मुनेगौड़ा मैदान में हैं. इस सीट पर साल 2013 से कांग्रेस के टी वेंकटा रमनैया विराजमान हैं. बता दें कि इससे पहले राज्य में साल 2013 में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई थी. कांग्रेस को तब 122 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी को 43 और जेडीएस को 37 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी. गौरतलब है कि अगर आज के नतीजों के बाद सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार एक बार फिर से बहुमत पाने में सफल होती है तो साल 1985 के बाद से ये ऐसा दूसरी बार होगा जब कोई सरकार दोबारा जीत दर्ज करेगी.
Doddaballapur Election Results 2018 in Hindi
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस के वेंकटारमनैया 9943 वोट से जीत गए हैं, वहीं जनता दल के मुनेगौड़ा 63280 को वोट मिलें, भाजपा 27612 लेकर तीसरे स्थान पर रही.
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस की बढ़त कायम है, कांग्रेस को अबतक 73225 वोट मिले हैं, वहीं किसी समय पहले स्थान पर काबिज जेडीएस 63280 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है, हालांकि कांग्रेस और जेडीएस के बीच का अंतर लगातार बढ़ा है, वहीं बीजेपी के हिस्से में 27612 वोट है
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है, कांग्रेस के इस समय 72880 वोट है जो जेडीएस के 62825 से लगभग दस हजार वोट ज्यादा है, कांग्रेस एक समय जेडीएस से लगभग 8 हजीर वोट पीछे थी लेकिन अब उसने वापसी कर ली है, भाजपा अब 27585 वोट के साथ तीसरे नंबर नंबर पर है
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस ने बढ़त और बड़ी कर ली है, कांग्रेस 64653 वोट लेकर पहले स्थान पर कायम है, वहीं जेडीएस 54265 वोट लेकर दूसरे स्थान पर कायम है, भाजपा के खाते में 25434 वोट है और वह तीसरे स्थान पर कायम है
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है, कांग्रेस के इस समय 58582 वोट है जो जेडीएस के 48645 से लगभग दस हजार वोट ज्यादा है, कांग्रेस एक समय जेडीएस से लगभग 8 हजीर वोट पीछे थी लेकिन अब उसने वापसी कर ली है, भाजपा अब 23946 वोट के साथ तीसरे नंबर नंबर पर है
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस की बढ़त कायम है, कांग्रेस को अबतक 51234 वोट मिले हैं, वहीं किसी समय पहले स्थान पर काबिज जेडीएस 42662 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है, हालांकि कांग्रेस और जेडीएस के बीच का अंतर लगातार बढ़ा है, वहीं बीजेपी के हिस्से में 22246 वोट है
डोडा बल्लापुर सीट पर बाजी पलटती दिख रही है, अब कांग्रेस ने वापसी करते हुए 36072 वोट लेकर पहले स्थान पर काबिज हो गए, वहीं जेडीएस 35247 वोट से दूसरे स्थान पर पिछड़ गई है, हालांकि दोनों के बीच वोट का अंतर बहुत कम है, भाजपा 15755 वोट लेकर तीसरे स्थान पर कायम है.
डोडा बल्लापुर सीट पर जनता दल और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है, हालांकि जनता दल अभी भी पहले स्थान पर काबिज है लेेकिन दोनों पार्टी के बीच अंतर लगातार कम हो रहा है, जनता दल के उम्मीदवार मुनेगौड़ा 31859 वोट लेकर पहले स्थान पर है, कांग्रेस के 28647 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है, वहीं भाजपा 11078 वोट लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है
डोडा बल्लापुर सीट पर कांग्रेस धीरे धीरे वापसी कर रही है हालांकि पहले नंबर पर जनता दल के मुनेगौड़ा काबिज है लेकिन दोनों पार्टी के बीच अंतर आधा हो गया है, जनता दल के इस समय 26850 वोट है, तो कांग्रेस 22344 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है, कांग्रेस की लगातार वोट की संख्या बढ़ रही है. भाजपा अभी भी तीसरे नंबर पर है, भाजपा के 7305 वोट है
डोडा बल्लापुर सीट पर जनता दल की बढ़त और बढ़ गई है, इस समय मुनेगौड़ा 15080 वोटो से आगे चल रहे है, वहीं कांग्रेस के वोट भी लगातार बढ़ रहे हैं, इस समय उनके वोटो की संख्या 9661 है, हालांकि पहले नंबर पर पहुंचना उसके लिए आसान नहीं है, वहीं भाजपा का जादू अभी भी नहीं चल पाया है, बीजेपी केवल 2333 वोट लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है
डोडा बल्लापुर सीट पर इस समय जनता दव के बी मुनेगौड़ा आगे चल रहे हैं, इस समय उन्होंने 7781 वोटो की बढ़त बना रखी है, वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के वेंकटारमनैया 4947 वोट लेकर दूसरे स्थान पर चल रही है. वहीं भाजपा के हिस्से में अब तक 1367 वोट है और वह तीसरे स्थान पर टल रही है
कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया का दांव, कहा- हाईकमान चाहे तो दलित के लिए छोड़ दूंगा CM पद