Chittapur Constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 222 सीटों पर मतदान होने के बाद आज वोटिंग की गिनती पूरी हो चुकी है. चित्तापुर सीट पर कांग्रेस के प्रियांक खड़गे ने 4393 वोटों से बीजेपी पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे के खाते में कुल 69700 वोट आए.
चित्तापुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के आज नतीजों का ऐलान हो गया है. चित्तापुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे ने 4393 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के उम्मीदवार वाल्मिक नायक के खाते में 65307 वोट आए है. जबकि प्रियांक खड़गे के खाते में कुल 69700 वोट पड़े है. दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. 2013 के बाद एक बार फिर कांग्रेस के प्रियांक खड़गे ने चित्तापुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करते हुए अपना परचम लहरा दिया है. चित्तापुर विधानसभा सीट बाकी सभी अहम सीटो में से है. चित्तापुर सीट से इस बार बीजेपी ने वाल्मिक नायक और बीएसपी से वीके देवराजा मैदान में उतरे थे. तीनों ही अपनी अपनी पार्टी के लिए काफी अहम चेहरे थे.
2013 में चित्तापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रियांक एम खड़गे ने 69379 वोटो से बाजी मारी थी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई थी जिसके नतीजे साफ हो गए है. 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कुल 224 सीटों में से 222 सीटों पर मतगणा हुए थे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव इस बार बीजेपी और कांग्रेस के लिए काफी खास है क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. कांग्रेस की जीत के साथ ही अब पार्टी लोकसभा चुनावों को भी जीतना चाहेगी. 2008 के विधानसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी ने 110 सीटो से जीता था, वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने 122 सीटों से जीत दर्ज की थी.
Chittapur Constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates:
– चित्तापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वाल्मिक नायक के मुकाबले कांग्रेस के प्रियांक खड़गे लगातार मात दे रहे है. 4 हजार वोटों से कांग्रेस आगे चल रही है. वाल्मिक नायक को अबतक 65307 वोट, जबकि प्रियांक खड़गे को 69700 वोटों से जीत की ओर बढ़ रहे है.
– कांग्रेस उम्मीद्वार प्रियांक खड़गे बीजेपी के उम्मीदवार के मुकाबले अभी भी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के खाते में 67897 वोट पड़े है, वहीं बीजेपी के खाते में 63914 वोट आए है.कांग्रेस लगभग 3983 वोटों से आगे है.
– चित्तापुर विधानसभा सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे लगातार जीत की रेस में आगे बढ़े हुए है. कुल 65722 वोटों के साथ उन्होंने बीजेपी के वाल्मिक नायक को पीछे छोड़ा है. वाल्मिक नायक के मुकाबले 60512 वोटों से आगे चल रहे हैं.
– ताजा वोटों की काउंटिंग के हिसाब से चित्तापुर सीट से कांग्रेस के प्रियांक खड़गे के खाते में 59791 वोट, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वाल्मिक नायक के खाते में 53558 वोट आ गए है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के खाते में 1048 वोट आ गए हैं.
– रुझानों की गिनती अभी भी जारी है. नए रुझानों के मुताबिक, चित्तापुर सीट से कांग्रेस के प्रियांक खड़गे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वाल्मिक नायक से 6438 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की झोली में 56164, बीजेपी की झोली में और बीएसपी की झोली में अबतक 1003 वोट आ चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के वाल्मिक नायक 36860 मतों के मुकाबले कांग्रेस के प्रियांक खड़गे 41150 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीएसपी के देवराजा के 804 वोट है.
– कांग्रेस के प्रत्याशी प्रियांक खड़गे 37543 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के वाल्मिक नायक 33315 मतों से कांग्रेस का पीछा कर रहे हैं. 4228 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी ने बीजेपी को मात दी है.
– प्रियांक खड़गे अबतक 33660 वोटों से आगे चल रहे है.वहीं बीजेपी के प्रत्याशी वाल्मिक नायक 30384 वोटों से लगातार कांग्रेस को कड़ा मुकाबला दे रही हैं. कांग्रेस के प्रियांक खड़गे ने 3276 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से बढ़त बनाई हुई हैं.
– कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रियांक खड़गे की वोटों की संख्या 16395 हो गई है. इसी के साथ बीजेपी के प्रत्याशी वाल्मिक नायक 14445 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीएसपी के वी. के. देवराजा अभी भी 440 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के करीब पहुंचने के लिए उन्हें जल्द ही हजार वोटों के करीब पहुंचना होगा.
प्रियांक खड़गे अब 13156 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं वाल्मिक नायक को पहले के 11489 कुल वोट से आगे चल रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के वी के देवराजा के वोटो की गिनती 274 से 414 हो गई है.
कांग्रेस के प्रियांक खड़गे 8251 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के वाल्मिक नाइक को कुल 7782 वोट मिले हैं. धीरे ही सही लेकिन बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं बीएसपी के वी के देवराजा को 274 वोट मिले है.
कांग्रेस के प्रियांक खड़गे आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के लिए प्रियांक खड़गे काफी अहम है. 2013 में 69379 वोटों से प्रियांक खड़गे ने जीत दर्ज की थी. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया था.
– कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए चित्तापुर सीटों के लिए वोटो की काउटिंग शुरु हो गई है. बीजेपी, जेडीएस एक एक सीट पर आगे चल रहे हैं. 224 सीटों में से 222 सीटों पर मतगणा की वोटिंग हुई हैं.चित्तापुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने वाल्मिक नायक, कांग्रेस से प्रियांक खड़गे और बीएसपी से वीरे देवराजा के बीच मुकाबला हो रहा है.