Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bengaluru South Constituency Election Results 2018 in Hindi Live: बेंगलुरु साउथ में बीजेपी जीत की दहलीज पर

Bengaluru South Constituency Election Results 2018 in Hindi Live: बेंगलुरु साउथ में बीजेपी जीत की दहलीज पर

Bengaluru South Constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 से बेंगलुरु साउथ सीट से बीजेपी के एम. कृष्णाप्पा ने कांग्रेस के आरके रमेश को करारी हार दी है. एम कृष्णाप्पा ने 28 हजार वोटों से बाजी मारी है.

Advertisement
  • May 15, 2018 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु साउथ. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के आज नतीजों का ऐलान हो गया है. बेंगलुरु साउथ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एम. कृष्णाप्पा ने जीत का परचम लहराया है. एम कृष्णाप्पा के खाते में 65600 वोट आए. वहीं कांग्रेस के आरके रमेश के खाते में 37404 वोट आए है. बीजेपी ने कांग्रेस को 28196 वोटो से करारी हार दी है. बेंगलूरु साउथ विधानसभा सीट बीजेपी के लिए काफी मायने रखती है. बेंगलूरु साउथ से इस बार बीजेपी के एम कृष्णरप्पा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पार्टी से आर के रमेश और जेडीएस ने आर प्रभाकर रेड्डी को मैदान में उतारा था. 2013 में बेंगलुरु साउथ से बीजेपी के ही एम कृष्णप्पा ने जीत दर्ज की थी. 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कुल 224 सीटों में से 222 सीटों पर वोट हुए थे जिसका नतीजा आज साफ हो गया है और बीजेपी ने एक बार फिर कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के बेंगलुरु साउथ सीट से जीत दर्ज की है. 

2019 में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं इसीलिए कर्नाटक चुनाव 2018 भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए काफी अहम थी. मतों की गिनती से पहले 11,000 पुलिसकर्मी, 1 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) कंपनी और 20 कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) कंपनियां आज बेंगलुरु में तैनात की गई थी. बीजेपी ने 2013 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 30,162 मतों (12.03%) के अंतर के साथ जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कुल वोटों में से 40.76% हासिल किया गया. बीजेपी ने 2008 विधानसभा चुनावों में इस सीट को 34,135 वोट (20.43%) के अंतर से जीता था, जिसमें 42.57% मतदान हुए थे. 2018 के चुनावों में इस सीट पर 54.49% मतदान हुए.

Bengaluru South Constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates:

ताजा रुझानों के मुताबिक बेंगलुरु साउथ से बीजेपी अभी भी अपनी जीत दर्ज कराने की होड़ में लगी हुई है.  बीजेपी उम्मीद्वार एम कृष्णाप्पा के खाते में करीब 65 हजार वोट मिले है. वहीं कांग्रेस उम्मीद्वार आरके रमेश को अबतक करीब 37 हजार वोट मिले है. 28 हजार वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी आगे चल रही है.  

बेंगलुरु साउथ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एम कृष्णाप्पा कांग्रेस के आरके रमेश से 24 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कृष्णाप्पा को अबतक 58,407 वोट मिल चुके है, जबकि आरके रमेश को 33668 वोट मिल गए है.

-ताजा रुझानों के अनुसार बेंगलुरु साउथ सीट के उम्मीदवार एम कृष्णाप्पा कांग्रेस के आरके रमेश से 22 हजार वोटों से आगे चल रहे है. बीजेपी को अबतक 52886 मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 30625 वोट मिले है.

बेंगलुरु साउथ विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एम. कृष्णाप्पा 48091 वोटों के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के आर के रमेश 27440 वोट मिले हैं, लेकिन अभी भी बीजेपी से पीछे है. 

वोटों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है. एम. कृष्णाप्पा को अबतक 42413 प्राप्त हो गए है. आरके रमेश को 24951 वोट मिले है. वही जनता दल सेक्युलर के प्रभाकर रेड्डी को 11560 प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी कुल 17462 वोटों से आगे हैं. 

बीजेपी के एम. कृष्णाप्पा के खाते में 34461 वोट आए हैं, जबकि कांग्रेस के आरके रमेश के खाते में 22687 वोट और जेडीएस के खाते में 10152 वोट आ चुके हैं. 11 हजार कुल वोटों से कृष्णाप्पा आर. के. रमेश से आगे चल रहे है. 

ताजा रुझानों में बेंगलूरु साउथ सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एम. कृष्णाप्पा कांग्रेस के आरके रमेश से करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी के खाते में अभी तक 25480 वोट, कांग्रेस के खाते में 14560 और जेडीएस के खाते में 6739 वोट आ गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के एम. कृष्णाप्पा 13847 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी के आर के रमेश ने 5323 बढ़त बनाई हुई हैं. वहीं जनता दल के प्रभाकर रेड्डी 3888 वोटों से कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए है.

भारतीय जनता पार्टी के एम. कृष्णाप्पा 7321 वोटों से बढ़त बनाई हुई हैं, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी आर के रमेश 3001 वोटों से आगे चल रहे हैं. दोनों के बीच अभी भी पहले स्थान पर आने की होड़ बनी हुई है. जबकि, जनता दल के आर प्रभाकर रेड्डी 1720 वोटों से बाकी सभी पार्टीयों से आगे बने हुए है.

बेंगलुरु में पहले चरण की वोटिंग गिनती अभी पूरी नहीं हुई है. गिनती पूरी होने का इंतजार है. हालांकि जनता दल के एम. मलेश बाबू 3705 वोटों से आगे चल रहे है.

बेंगलुरु में बीजेपी 9 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 3 सीटों से विधानसभा क्षेत्रों में आगे है. एम कृष्णरप्पा आगे चल रहे हैं. 2013 में बेंगलुरु साउथ से बीजेपी के एम कृष्णप्पा ने जीत दर्ज की थी.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बेंगलुरु सीटों के लिए वोटो की काउटिंग शुरु हो गई है. कांग्रेस, बीजेपी बराबर चल रहे हैं. 224 सीटों में से 222 सीटों पर मतगणा जारी हैं. बहुमत के लिए 122 सीट की जरुरत है.

बीजेपी के एम कृष्णरप्पा, कांग्रेस पार्टी से आर के रमेश और जेडीएस से आर प्रभाकर रेड्डी के बीच मुकाबला हो रहा है.


Chittapur Constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: चित्तापुर सीट पर बीजेपी के वाल्मिक नायक और कांग्रेस के प्रियांक खड़गे के बीच मुकाबला

Hubli-dharwad-East constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: बीपेपी प्रत्याशी चन्द्रशेखर गोकक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रसाद अब्बाय्या के बीच कड़ा मुकाबला

Tags

Advertisement