Advertisement

यहां पर सरकारी नौकरी के लिए हो रही 500 से अधिक भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है. आयोग 571 उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा, जिसके लिए उनके काम के अनुसार उनकी योग्यता, पे-स्केल, ग्रेड पे, आवेदन फीस आदि तय की गई है.

Advertisement
  • March 18, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर आवेदन जारी किया है. आयोग 571 उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा,  जिसके लिए उनके काम के अनुसार उनकी योग्यता, पे-स्केल, ग्रेड पे, आवेदन फीस आदि तय की गई है. 
 
इस भर्ती में  अकाउंट्स असिस्टेंट्स, बिल कलेक्टर और कई पद शामिल है. इसके साथ ही आरक्षण के नियमों के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट भी दी गई है. अगर आप इस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
 
पद का नाम-अकाउंट्स असिस्टेंट 
पदों की संख्या-149 पद
सैलरी-26700 रुपए
 
पद का नाम-बिल कलेक्टर 
पदों की संख्या-101 पद
सैलरी- 21000 रुपए
 
 
क्वालिफिकेशन– अकाउंट्स असिस्टेंट पद लिए आवेदकों के पास बीकॉम या बीबीएम की डिग्री होना जरूरी है.  जबकि बिल क्लेक्टर पद के लिए एसएसएलसी पास होना आवश्यक है.
 
आयु सीमा-साथ ही इन पदों के लिए 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
जॉब लोकेशन–  कर्नाटक 
 
सेलेक्शन प्रोसेस-लिखित परीक्षा 
 
ऐसे करें आवेदन– अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो केपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाएं और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें
 
आवेदन फीस– जनरल वर्ग के लोगों 300 रुपए और 2ए,2बी, 3ए, 3बी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा.
 
अंतिम तिथि– भर्ती में 15 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2017 है.

Tags

Advertisement