कोलकाता: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसायटी ने बेरोजगारों के लिए टैक्नीशियन पद पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में 100 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी.
भर्ती में आरक्षण के आधार के नियमों के आधार पर कई चीजों में छूट भी दी गई है. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम- लेबोरेट्री टैक्नीशियन
पदों की संख्या- 100 पद
सैलरी-9380 रुपए
क्वालिफिकेशन- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक के पास मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना आवश्यक है.
जॉब लोकेशन- कोलकाता
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. इसमें हर वर्ग के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा- अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 40 साल से कम होनी आवश्यक है.
सेलेक्शन प्रोसेस-उम्मीदवारों का चयन प्रेक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा .
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए वेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज कोलकाता के एनयूएचएम सोसाएटी में भेजना होगा.
अंतिम तिथि– इन पदों पर आप आखिरी तारीख 30 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.